
शालिनी गुप्ता की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रक्षाबंधन पर शनिवार को दो महिलाओं की हादसों में माैत हो गई। दोनों ही महिलाएं फतेहपुर की निवासी थीं। एक महिला की कानपुर राखी बांधने आते समय तो दूसरी की राखी बांधकर लाैटते समय हादसे में जान चली गई। पुलिस ने पोस्टमाॅर्टम कराकर दोनों शव परिजनों को साैंप दिए।

कोयलनगर में बस की टक्कर से बाइक सवार महिला की माैत, पति घायल
जिला फतेहपुर के औंग निवासी मिठाई व्यापारी शुभम गुप्ता शनिवार की रात करीब 8:30 बजे पत्नी शालिनी गुप्ता (35) को लेकर बाइक से गुजैनी के रविदासपुरम स्थित ससुराल जा रहे थे। नौबस्ता क्षेत्र में कोयलानगर में रामादेवी की ओर से आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस दंपती को टक्कर मारकर भाग गई। इससे दंपती सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए। राहगीरों ने दोनों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। पोस्टमाॅर्टम हाउस में महिला के चाचा राजू गुप्ता ने आरोप लगाया कि बस किसी भाजपा नेता की है।