पांडुनगर निवासी कारोबारी से उनकी बेटी की कुंडली में मांगलिक दोष बताकर अनुष्ठान के नाम पर साइबर ठगों ने 5.48 लाख रुपये ठग लिए। कारोबारी ने एक मेट्रिमोनियल साइट पर बेटी की शादी के लिए प्रोफाइल बनाई थी। साइबर ठगों ने कारोबारी से इसी मेट्रिमोनियल साइट के जरिये संपर्क कर उन्हें चूना लगा दिया। साइबर क्राइम टीम ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कारोबारी श्याम सुंदर शर्मा ने पुलिस को बताया कि मेट्रिमोनियल साइट पर बेटी की शादी के लिए खुद को सेवानिवृत्त इनकम टैक्स कमिश्नर बताने वाले संतोष राय के डॉक्टर बेटे रोनित राय की प्रोफाइल देखी थी। इसी के बाद उनके व्हाट्सएप नंबर पर संतोष राय का मैसेज आया। बेटी की कुंडी में मांगलिक दोष बताकर नुष्ठान कराने के नाम पर एक लाख रुपये मांगे। उन्होंने 16 मई 2024 को ट्रांसफर कर दिए। फिर विशेष पूजा के लिए सोने की माला के नाम पर 2.04 लाख की मांग की। 2.04 लाख रुपये 22 मई 2024 को ट्रांसफर कर दिए।
कुछ दिन बाद आरोपियों ने बंगलुरू में निर्माणाधीन अस्पताल की मशीनरी के नाम पर इनकम टैक्स की कार्रवाई और खाता सील होने का बहाना बनाकर फिर से 2.20 लाख रुपये ले लिए। दोबारा 50 हजार रुपये मांगने पर उन्होंने पत्नी के खाते से 16 जून 2024 को 24 हजार रुपये दे दिए। आरोपियों ने फिर से एक लाख रुपये मांगे तो उन्हें शक हुआ। इस पर उन्होंने पूछताछ की तो आरोपियों ने मोबाइल बंद कर लिया। साइबर क्राइम इंस्पेक्टर सतीश यादव ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।