Kanpur: Video of a young man doing stunts on a bike at the barrage goes viral

स्टंट करते युवक का वीडियो वायरल
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


कानपुर में गंगा बैराज पर पुलिस की सख्ती के बाद भी स्टंटबाजी थम नहीं रही है। शनिवार को गंगा बैराज पर स्टंटबाजी करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल वीडियो में एक गंगा बैराज से उन्नाव जाने वाली रोड पर एक युवक तेज रफ्तार में स्पोर्ट्स बाइक चलाते हुए आ रहा है। वह चलती बाइक पर खड़े होकर स्टंट कर रहा है। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया।

एसीपी कर्नलगंज महेश कुमार ने बताया कि बाइक नंबर के आधार पर 12 हजार का चालान किया गया है। साथ ही नंबर के आधार पर नवाबगंज थाने में मानव जीवन को खतरा उत्पन्न करने की धारा में मामला दर्ज किया गया है। नंबर के आधार पर सामने आया कि स्टंटबाज युवक उन्नाव जिले का रहने वाला है। रजिस्टर्ड पते पर पुलिस ने दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिला। युवक की तलाश की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *