
चांदनी की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लाजपतनगर स्थित एक हॉस्पिटल के तीसरे तल पर स्थित 307 नंबर प्राइवेट रूम के बाथरूम में रविवार की सुबह वॉर्ड आया का शव पड़ा मिला। पुलिस ने जहरीला इंजेक्शन लगाकर जान देने की आशंका जताई है। आया छह साल से रावतपुर में एक महिला के परिवार के साथ रह रही थी। पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंची मां ने उस महिला पर हत्या का आरोप लगाया है। लाजपतनगर के हॉस्पिटल में वॉर्ड आया के पद पर एक महीने से नौकरी कर रही थी। पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंची मां ने बताया कि

मूलरूप से बिहार के जिला सिवान के गोपालगंज सासामऊ निवासी युवती की मांग राबिया पोस्टमाॅर्टम हाउस पहुंची। उसने बताया कि पति बिस्मिल्लाह की मौत के बाद वह अपने दो बच्चों साहिल और राहिद को पाल रही है। बेटी चांदनी चांदनी (21) छह साल पहले नौकरी करने के लिए शहर आई थी। आरोप लगाया है कि रावतपुर में रहने वाली लक्ष्मी गुप्ता अपने घर में रखे थी। उसका बेटा शादी का दबाव बना रहा था। उसने अपने परिवार के साथ मिलकर बेटी की हत्या की है। वहीं, लक्ष्मी गुप्ता का कहना है कि पहले उनका बेटा अभय सर्वोदयनगर स्थित एक हॉस्पिटल में चांदनी के साथ काम करता था।