कोतवाली पुलिस ने अधिवक्ता अखिलेश दुबे की करीबी महिला को कन्नौज के थाना ठठिया के एक गांव से रविवार को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस के अनुसार पीड़ित ने महिला के खिलाफ गालीगलौज, मुकदमे में फंसाने की धमकी व रंगदारी वसूलने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
कांग्रेस नेता ने नौ अगस्त को कोतवाली में अधिवक्ता अखिलेश दुबे, मो. आसिम उर्फ पप्पू स्मार्ट, आमिर बिच्छू, मो. शोएब, जैन कालिया, फराज, रामेंद्र उर्फ गुड्डू, हर्षित यादव, मीनेश यादव व आरोपी महिला पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया कि राजा ययाति के किले व लोकनिर्माण विभाग की भूमि पर कब्जा करने वाले कुख्यात हिस्ट्रीशीटर मो. आसिम उर्फ पप्पू स्मार्ट समेत अन्य पर उन्होंने पूर्व में रिपोर्ट दर्ज कराई थीं। इस बात से नाराज होकर आरोपियों ने अधिवक्ता अखिलेश दुबे के साथ मिलकर तमाम बार साकेतनगर ऑफिस बुलाकर झूठे दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दी।
बात न मानने पर गिरोह ने उनके विरुद्ध कोर्ट के माध्यम से नौबस्ता व कल्याणपुर में दुष्कर्म के दो झूठे मुकदमे दर्ज करा दिए और मुकदमा खत्म करने के एवज में 10 लाख की रंगदारी मांगी गई। आरोपियों ने दोनों महिलाओं को 50-50 हजार रुपये देने को कहे। मना करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। कोतवाली इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला को कन्नौज से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।