चकेरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात घाऊखेड़ा में करवाचौथ की पूजा के बाद खाने की थाली में कढ़ी परोसते देख गुस्साए युवक ने घर की छत से कूदकर जान दे दी। पिता पीछे से उसे बचाने के लिए भागे लेकिन देर हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उक्त मोहल्ला निवासी नीरज कुमार ने बताया कि वर्षों से वह संजय चौरसिया के दो मंजिला मकान में किराये पर रह रहे हैं।
परिवार में पत्नी सुनीता व तीन बेटे जतिन, सुमित व शिवम हैं। बताया कि सुमित कुमार (19) डेकोरेशन का काम करता था। शुक्रवार शाम को करवाचौथ की पूजा होने के बाद परिवार के सभी लोग खाना खाने एक साथ बैठे। तभी थाली में पत्नी सुनीता के कढ़ी परोसने से भड़का सुमित खाना छोड़कर अचानक छत की ओर भागा। पिता भी उसके पीछे भागे लेकिन उसने दो मंजिला मकान की छत से छलांग लगाकर जान दे दी। घटना से वहां चीखपुकार मच गई।