कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बैरी कल्याणपुर में मंगलवार को पिटाई से आहत होकर युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहा। शटरिंग का काम करने वाला धरम सिंह (28) कल्याणपुर बैरी स्थित लालू कटियार के मकान में एक साल से किराये पर रहता था। साथ में मां गुड्डी, बहन प्रिया, छोटे भाई रितेश व सर्वेश भी रहते हैं।
सर्वेश ने बताया कि मंगलवार की दोपहर 2:30 बजे धरम घर के बाहर नशे में मकान मालिक की मां से मजाक कर रहा था। उन्हें कोई बात खराब लग गई। इससे गुस्साए बेटे मनोज ने उसे प्लास्टिक के पाइप से पीट दिया। लालू पहुंचे और भाई धरम को घर के अंदर लाकर पीटने लगे।