{“_id”:”690ce4570298a265bf0d8157″,”slug”:”kanpur-young-man-strangled-by-placing-his-foot-on-his-chest-stripped-and-beaten-2025-11-06″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kanpur: युवक के सीने पर पैर रखकर गला दबाया, कपड़े उतरवाकर पीटा, आठ घंटे की हैवानियत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Thu, 06 Nov 2025 11:42 PM IST
Kanpur News: युवक को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। युवक के सीने पर पैर रखकर गला भी दबाया। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
युवक को बेरहमी से पीटा – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बर्रा थानाक्षेत्र में एक युवक को बंधक बनाकर आठ घंटे तक तक हैवानियत करने के सात वीडियो बृहस्पतिवार को वायरल हुए हैं। वायरल वीडियो में एक युवक को कमरे में कुछ लोग बंधक बनाए नजर आ रहे हैं। वह युवक को थप्पड़ मारते, कपड़े उतरवाकर पीटते और गला दबाते दिख रहे हैं।
Trending Videos
युवक के विरोध करने पर और जोर से पीटा जाता है। एक वीडियो में आरोपी युवक के सीने पर पैर रखकर उसका गला दबाते दिख रहे हैं जबकि पीड़ित छटपटा रहा है। आरोपियों की वहशियाना हरकत और पिटाई से युवक को उल्टियां होने लगीं और वह बेसुध हो गया। होश आने पर आरोपियों ने उसे फिर पीटा और कमरे की सफाई कराई। बताया जा रहा है कि वारदात के समय सभी आरोपी नशे में धुत थे और उन्हीं लोगों में से एक ने वीडियो बना रहा था।