
गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला

{“_id”:”686d2991ae836a4c77051943″,”slug”:”kanpur-young-men-drinking-alcohol-near-tracks-pelted-stones-on-rajdhani-express-in-anger-two-arrested-2025-07-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kanpur: पटरी किनारे शराब पी रहे युवकों ने नशे में राजधानी एक्सप्रेस पर की पत्थरबाजी, दो गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
पटरी किनारे शराब पी रहे युवकों ने गुस्से में दोनों ने पत्थरबाजी कर दी। आरपीएफ ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सेंट्रल स्टेशन के आरपीएफ निरीक्षक एसएन पाटीदार ने बताया कि सोमवार को दिल्ली से हावड़ा जाने वाली ट्रेन नंबर- 12302 चंदारी स्टेशन से गुजरी तो कुछ लोगों ने पत्थरबाजी की। मामले में मंगलवार को रेलवे सुरक्षा बल व क्राइम विंग के स्टाफ ने चंदारी स्टेशन के पास रेलवे लाइन पर घूम रहे सुजातगंज निवासी मो. सईम व श्यामनगर निवासी मो. लतीफ को पकड़कर पूछताछ की। दोनों ने बताया कि घटना वाले दिन चंदारी स्टेशन के पास रेलवे ट्रक किनारे शराब पी रहे थे। ट्रेन तेजी से गुजरी तो झोंका लगा। इस पर ताबड़तोड़ पत्थर फेंकने लगे। दोनो को जेल भेजा गया है।