Kanpur News: इस सर्चलाइट से किसी भी प्रकार की घुसपैठ की गतिविधियों को रोका जा सकेगा। साथ ही, यह सर्चलाइट रिमोट कंट्रोल से संचालित होगी और किसी भी दिशा में घूम सकेगी। कंपनी को बीएसएफ ने 50 सर्चलाइट का शुरुआती ऑर्डर दिया है।

सर्च लाइट
– फोटो : amar ujala
विस्तार
कानपुर शहर की एक कंपनी में बनी सर्चलाइट से भारत-बांग्लादेश बॉर्डर की निगरानी की जाएगी। बॉर्डर में घुसपैठियों की आशंका को देखते हुए बीएसएफ ने 50 सर्चलाइट का शुरुआती ऑर्डर कंपनी को दिया है। आगे भी ऑर्डर मिलने की उम्मीद है। इस सर्चलाइट की मदद से एक किलोमीटर तक की रेंज में नजर रखी जा सकेगी।
रिमोट कंट्रोल से संचालित होने वाली सर्चलाइट को किसी भी दिशा के साथ ही ऊपर-नीचे घुमाया जा सकता है। बांग्लादेश में मौजूदा समय में बवाल मचा हुआ है। वहां रहने वाले तमाम लोग बाॅर्डर पर घुसपैठ की फिराक में हैं। इसे देखते हुए बीएसएफ ने बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी है। इसी क्रम में शहर की कालिन इंजीनियरिंग वर्क्स कंपनी को बीएसएफ ने सर्चलाइट का ऑर्डर दिया है।