Kans Ki Duhai’ Procession Echoes with Jai Shri Krishna

श्रीकृष्ण लीला महोत्सव की ओर से रविवार को वाटर वर्क्स स्थित गोशाला से कंस की दुहाई सवारी निकाली गई। लाल सुर्ख आंखें, चेहरे पर अहंकार की रेखाएं और हाथों में तलवार थामे कंस की गर्जना सुन लोगों के सामने द्वापर युग जीवंत हो उठा। लोगों ने श्रीकृष्ण के जयकारे भी लगाए।
कंस की दुहाई सवारी गोशाला प्रांगण से नगर भ्रमण पर निकली। देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने झंडी दिखाकर सवारी को रवाना किया। उन्होंने कहा कि अन्याय, अत्याचार और घमंड कितना भी प्रबल क्यों न हो, जीत सत्य और धर्म की होती है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *