
मुरादाबाद में लगा जाम
– फोटो : संवाद
विस्तार
शिवरात्रि (त्रयोदशी) पर कांवड़ियों की ज्यादा भीड़ तय मानकर बृहस्पतिवार शाम पांच बजे से दिल्ली हाईवे पर हर तरह का वाहन संचालन रोक दिया जाएगा। शुक्रवार सुबह आठ बजे तक के लिए लग रही इस पाबंदी के बीच मुरादाबाद-दिल्ली रूट पर कार और बाइक भी नहीं चलेंगी।
हाईवे की दोनों लेन सिर्फ कावंड़ियों के लिए आरक्षित रहेंगी। एसपी यातायात सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि शिवरात्रि शुक्रवार की है। फीडबैक है कि तब ब्रजघाट से इधर आने वाले कांवड़ियों की संख्या ज्यादा होगी। इसीलिए यह पाबंदी लगाई जा रही है।
अभी मुरादाबाद-दिल्ली के बीच एक लेन कांवड़ियों के लिए आरक्षित कर दूसरी लेन से दोनों दिशा की कारें, बाइक व अन्य हल्के वाहन चलाए जा रहे हैं। यह व्यवस्था पूरे सावन रहेगी। एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि हाईवे समेत सभी कांवड़ रूटों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पाबंदी के दौरान पुलिस वाहन, एंबुलेंस और इमरजेंसी सेवा में लगे वाहनों के संचालन की छूट रहेगी।