संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Tue, 22 Jul 2025 12:25 AM IST

Kanwar Yatra- A flood of Kanwariyas is coming out carrying the Ganga water of faith in the Kanwar of belief.


loader



गंजडुंडवारा/सहावर। गंजडुंडवारा के गांव गढ़का में रविवार रात को बड़ा हादसा हो गया। अचानक एक पुराना मकान भरभराकर ढह गया। हादसे के वक्त परिवार के सभी सदस्य घर के अंदर सो रह थे। मलबे में दबकर पांच सदस्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। तेज आवाज होने पर ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े। मलबे से सभी को सुरक्षित बाहर निकाला और इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। फिलहाल, सभी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना गांव गढ़का निवासी रईस आलम के घर हुई। रविवार देर रात बारिश के बाद मकान का एक हिस्सा अचानक भरभराकर ढह गया। इससे घर में सो रही रईस आलम की पत्नी छोटी बेगम (40 वर्ष), पुत्री समीरा (18 वर्ष), फक्रे आलम (16 वर्ष), रुबीना (14 वर्ष) और गुड़िया (13 वर्ष) मलबे में दब गई। मकान ढहने की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। मलबा हटाकर घायलों को बाहर निकाला गया और उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को स्थानीय लोगों ने बताया कि मकान काफी पुराना और जर्जर हाल में था। 25 वर्ष पुराना ईंटों का लिंटर पड़ा था। मकान के आगे का कुछ भाग तोड़कर दुकानों का निर्माण हो रहा था। आगे की ओर सपोर्ट खत्म होने से लिंटर धराशायी हो गया। घायलाें का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *