
रूट डायवर्जन। सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
{“_id”:”687c80104be6f4ff410cfa05″,”slug”:”kanwar-yatra-heavy-vehicles-banned-on-meerut-delhi-expressway-light-vehicles-will-ply-2025-07-20″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”कांवड़ यात्रा: मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर नहीं चलेंगे इस प्रकार के वाहन, कहीं फंस न जाएं आप, पढ़ लें ये खबर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

रूट डायवर्जन। सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला।
कांवड़ यात्रा में शिवभक्तों की संख्या बढ़ने पर मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे को वनवे करने के साथ ही भारी वाहनों ट्रक, बस, ट्रोला, ट्रैक्टर आदि का संचालन प्रतिबंधित किया जा रहा है। वहीं, हल्के वाहन मेरठ और दिल्ली की ओर चलते रहेंगे। यातायात पुलिस की ओर से रविवार सुबह से रूट डायवर्जन प्लान लागू किया जा रहा है। एनएच-58 हाईवे पर भी भारी वाहनों के अलावा अन्य वाहनों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। शिवभक्तों की संख्या के अनुरूप प्लान में आगे बदलाव भी किए जा सकते हैं।