
कांवड़ यात्रा। सांकेतिक तस्वीर।
विस्तार
{“_id”:”686bea8b2c5bf70a370399a9″,”slug”:”kanwar-yatra-wheels-of-vehicles-heavier-than-11-lighter-than-16-will-stop-completely-closed-in-this-way-2025-07-07″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”कांवड़ यात्रा : 11 से भारी, 16 जुलाई से रुकेंगे हल्के वाहनों के पहिए, ये 51 कट होंगे बंद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कांवड़ यात्रा। सांकेतिक तस्वीर।
कांवड़ यात्रा के दौरान कोई हादसा न हो, इसलिए 11 जुलाई से भारी और 16 जुलाई से हल्के वाहनों को जिले में नहीं आने दिया जाएगा। बॉर्डर पर ही सभी वाहनों को रोक दिया जाएगा या फिर वहां से वापस भेज दिया जाएगा। इसके अलावा 18 जुलाई से कांवड़ मार्गों पर स्थानीय वाहनों का आवागमन भी बंद करा दिया जाएगा।