Kargil Diwas: Traffic diversion news Shaheed Smarak in Lucknow.

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कारगिल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को शहीद स्मारक पर होने वाले कार्यक्रम के मद्देनजर यातायात में परिवर्तन रहेगा। सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक रूट बदला गया है। इस दौरान डालीगंज से सीडीआरआई के बीच यातायात प्रतिबंधित रहेगा।

Trending Videos

डालीगंज से सीडीआरआई की ओर वाहन नहीं जाएंगे। ये डालीगंज, नदवा बंधा होकर जा सकेंगे। परिवर्तन चौराहा, क्लार्क अवध से सीडीआरआई या डालीगंज की ओर नहीं जा सकेंगे। परिवर्तन चौराहा से दाएं हनुमान सेतु, नदवा बंधा होते हुए जा सकेंगे। कैसरबाग रेजीडेंसी, सीएमओ कार्यालय से डालीगंज की ओर यातायात नहीं जाएगा। यह कैसरबाग से चकबस्त, स्वास्थ्य भवन तिराहा होकर जाएगा।

हजरतगंज में 29 से बदला रहेगा आवागमन

विधानमंडल सत्र को लेकर 29 से सत्र की समाप्ति तक हजरतगंज में इस तरह रहेगा डायवर्जन।

– बंदरियाबाग चौराहे से राजभवन, डीएसओ चौराहा, गंज चौराहा, जीपीओ मोड़, विधानसभा की ओर नहीं जा सकेंगे। लालबत्ती चौराहा, कैंट या गोल्फ क्लब चौराहा, 1090 चौराहा होकर जा सकेंगे।

– डीएसओ चौराहे से हजरतगंज, जीपीओ पार्क, विधान भवन मार्ग की ओर नहीं जा सकेंगे। पार्क रोड, मेफेयर तिराहा होकर जाएंगे।

– रॉयल होटल चौराहे से विधान भवन के सामने से गंज चौराहा की ओर यातायात नहीं जाएगा। कैसरबाग चौराहा, परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा, चिरैयाझील, या बर्लिंग्टन चौराहा, सदर ओवरब्रिज, कैंट होकर जाएंगे।

– संकल्प वाटिका पुल के नीचे तिराहे से महानगर की तरफ से आने वाली बसें सिकंदरबाग चौराहा, गंज चौराहा, विधान भवन की ओर नहीं जा सकेंगी। ये बैकुंठ धाम, 1090 चौराहा, बंदरियाबाग चौराहा, लालबत्ती चौराहा, कैंट होकर जाएंगी।

– केकेसी तिराहे से चारबाग की तरफ से आने वाली बसें हुसैनगंज चौराहा, रॉयल होटल चौराहा, विधान भवन की ओर नहीं जाएंगी। ये लोको चौराहा, कैंट या बर्लिग्टन चौराहा से कैसरबाग होकर जाएंगी।

– गोमतीनगर की तरफ से आने वाली बसें सिकंदरबाग चौराहा, गंज चौराहा, विधान भवन की ओर नहीं जाएंगी। ये बैकुंठ धाम, संकल्प वाटिका ओवरब्रिज, चिरैयाझील तिराहा होकर कैसरबाग होकर तथा 1090 चौराहा, बंदरियाबाग चौराहा, लालबत्ती चौराहा, कैंट होकर जाएंगी।

– सिकंदरबाग चौराहे से हजरतगंज, विधान भवन की ओर जाने वाला यातायात हजरतगंज चौराहे की तरफ नहीं जा सकेगा। यह सिकंदरबाग चौराहे से राणा प्रताप मार्ग, बालू अड्डा या चिरैयाझील होते हुए जा सकेगा।

– परिवर्तन चौक, हिन्दी संस्थान तिराहे से गंज चौराहा होकर विधान भवन की ओर नहीं जा सकेंगे। कैसरबाग चौराहा या चिरैयाझील तिराहा, संकल्प वाटिका या सिकंदरबाग चौराहा, राणा प्रताप मार्ग, गांधी सेतु होकर गोल्फ क्लब चौराहा, बंदरियाबाग चौराहा, लालबत्ती चौराहा, कैंट होकर जा सकेंगे।

– डीएसओ चौराहे से सिसेंडी तिराहा, रॉयल होटल चौराहे की तरफ यातायात नहीं जाएगा। यह हजरतगंज चौराहा, मेफेयर तिराहा या रॉयल होटल चौराहे से बर्लिग्टन चौराहा, कैंट होकर जा सकेगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *