मैनपुरी में करहल उपचुनाव के दौरान दलित युवती की हत्या से सनसनी फैली हुई है। परिजनों का आरोप है कि बेटी भाजपा को वोट देना चाहती थी, इसी वजह से वो कोटा जाने से रुक गई। यदि कोटा चली जाती तो उसकी जान बच जाती।

{“_id”:”673ea6a0701bfc7b7d0faae8″,”slug”:”karhal-girl-murder-stopped-to-vote-for-bjp-gone-to-kota-her-life-would-have-been-saved-2024-11-21″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”करहल में युवती की हत्या: भाजपा को वोट देने के लिए रुक गई थी, कोटा चली जाती…तो बच जाती जान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक फोटो
– फोटो : अमर उजाला
मैनपुरी के करहल कस्बे के मोहल्ला जाटवान की रहने वाली युवती की मतदान के दिन सुबह-सुबह बोरे में लाश मिली। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि बेटी को 18 नवंबर को बहन के घर कोटा जाना था, यदि वो चली जाती, तो उसकी जान बच जाती। परिजनों ने बताया कि भाजपा को वोट देने की वजह से वो रुक गई। इस बीच सपा समर्थक युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी।