मैनपुरी में करहल उपचुनाव के दौरान दलित युवती की हत्या से सनसनी फैली हुई है। परिजनों का आरोप है कि बेटी भाजपा को वोट देना चाहती थी, इसी वजह से वो कोटा जाने से रुक गई। यदि कोटा चली जाती तो उसकी जान बच जाती।

 


loader

karhal girl Murder stopped to vote for BJP gone to Kota her life would have been saved

सांकेतिक फोटो
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


मैनपुरी के करहल कस्बे के मोहल्ला जाटवान की रहने वाली युवती की मतदान के दिन सुबह-सुबह बोरे में लाश मिली। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि बेटी को 18 नवंबर को बहन के घर कोटा जाना था, यदि वो चली जाती, तो उसकी जान बच जाती। परिजनों ने बताया कि भाजपा को वोट देने की वजह से वो रुक गई। इस बीच सपा समर्थक युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *