संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Fri, 29 Aug 2025 12:08 AM IST

Karhal SDO suspended for drinking beer in official vehicle



मैनपुरी। विद्युत निगम के करहल उपखंड के एसडीओ सुखबीर सिंह को दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक नीतीश कुमार ने बुधवार देर रात निलंबित कर दिया। यह कार्रवाई सोमवार शाम सोशल मीडिया पर वायरल हुए सुखबीर के एक वीडियो के आधार पर की गई, जिसमें वह सरकारी गाड़ी में बैठकर बीयर पीते नजर आ रहे हैं। निलंबन के साथ ही सुखबीर सिंह को बांदा क्षेत्र से संबद्ध कर दिया गया है। उनके निलंबन के बाद से करहल एसडीओ का पद अब खाली हो गया है। वायरल वीडियो में एसडीओ सुखबीर सरकारी गाड़ी के अंदर पीछे की सीट पर बैठकर बीयर पीते हुए दिख रहे थे। उनके साथ गाड़ी में कुछ अन्य लोग भी थे मगर उनके चेहरे स्पष्ट नहीं हैं। इस दौरान सुखबीर कुछ आपत्तिजनक बातें भी कर रहे थे। मंगलवार को जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने इस मामले का संज्ञान लिया। उन्होंने इसे कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन बताते हुए अधिशासी अभियंता को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। उधर, मामले की शिकायत सोशल मीडिया के जरिए उर्जा मंत्री से भी की गई थी। मैनपुरी के अधिशासी अभियंता द्वारा प्रेषित रिपोर्ट और मंत्री के आदेश पर दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक की ओर से सुखबीर को निलंबित किया गया है। अधीक्षण अभियंता रवि प्रताप ने बताया कि जल्द ही करहल में नए एसडीओ की तैनाती की जाएगी।

loader

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *