Karnataka police arrived in plain clothes looking for Chinese, locals clashed with each other...


loader

Trending Videos



Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। नांगलौर से लापता हुए 14 लाख रुपये कीमत की चीनी के बोरों से भरे ट्रक को तलाशते हुए कर्नाटक पुलिस रविवार को झांसी आ पहुंची। कई घंटों की छानबीन के बाद मालूम चला कि जालसाजों ने फर्जीवाड़ा करके झांसी के वाहन मालिक के ट्रक नंबर का इस्तेमाल किया था। आखिरकार देर-शाम कर्नाटक पुलिस मायूस होकर लौट गई।नांगलौर फैक्टरी से 16 फरवरी को कुल 14 लाख रुपये की चीनी के बोरे लादकर ओडिशा के लिए रवाना किए गए थे। कारोबारी का आरोप है कि ट्रक ओडिशा नहीं पहुंचा। उसने स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज करा दी। पुलिस के छानबीन करने पर ट्रक का नंबर थाना नवाबाद के पिछोर निवासी सुमित गुप्ता का निकला। सुमित को तलाशते कर्नाटक पुलिस रविवार सुबह झांसी आ गई। पुलिसकर्मी सीधे सुमित के घर जा पहुंचे। सादे कपड़ों में होने से पुलिसकर्मियों को आसपास के लोग पहचान नहीं सके। सुमित को ले जा रहे पुलिसकर्मियों को रोककर उनसे उलझ गए। हंगामे की सूचना पर नवाबाद पुलिस पहुंच गई। पुलिस सभी को लेकर थाने पहुंची। पूछताछ के दौरान सुमित ने बताया कि उसका कई महीने से ट्रक निवाड़ी में खड़ा है। ट्रक की जीपीएस लोकेशन भी खंगाला गया। घंटों मशक्कत के बाद पुलिसकर्मी सुमित की बात से राजी हुए। नवाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह के मुताबिक सुमित का आधार कार्ड भी गलत इस्तेमाल हुआ था।ट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *