सिद्धि योग के शुभ संयोग के बीच पति की लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन के लिए सुहागिन महिलाओं ने शुक्रवार को करवाचौथ का निर्जला व्रत रखा। रात आठ बजे के बाद चंद्र दर्शन कर विधि-विधान से पूजन के बाद आरती उतारी। पति की सलामती के लिए प्रार्थना की। 

लखनऊ में कई मंदिरों और अपार्टमेंटों में सामूहिक रूप से भी सुहागिनों ने करवाचौथ की कथा सुनी और पूजन किया। कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवाचौथ का पर्व राजधानी धूमधाम से मनाया गया। महिलाओं ने प्रदोष काल में भगवान शिव, माता पार्वती, गणेश और कार्तिकेय की पूजा। 




Karva Chauth celebrated with great pomp in Lucknow As soon as moon was sighted fireworks were burst

पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर और उनकी पत्नी विधायक जय देवी कौशल।
– फोटो : पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री


चंद्रमा के इंतजार में महिलाओं और उनके परिवारीजन अपने-अपने घरों की छतों पर शाम सात बजे ही पहुंच गए। रात आठ बजे के बाद जैसे ही चंद्रमा के दर्शन हुए तो आतिशबाजी से शहर का हर मोहल्ला गूंज उठा। इसके बाद महिलाओं ने विधि-विधान से चंद्रमा की पूजा की। 

 


Karva Chauth celebrated with great pomp in Lucknow As soon as moon was sighted fireworks were burst

चांद के दर्शन कर सुहागिनों ने मांगा अखंड सुहाग
– फोटो : अमर उजाला


इसके बाद अर्घ्य दिया और छलनी से चांद के साथ अपने पति के दर्शन किए। पतियों ने भी पत्नियों को पिन्नी खिलाकर और जल पिलाकर उनके उपवास का पारण कराया। जिन नवविवाहिताओं का पहला करवाचौथ था, उनमें अलग ही उत्साह नजर आया। 


Karva Chauth celebrated with great pomp in Lucknow As soon as moon was sighted fireworks were burst

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और उनकी पत्नी ने परिवार संग मनाया करवा चौथ पर्व।
– फोटो : डिप्टी सीएम


अपनी सास और घर के बड़ों के मार्गदर्शन में उन्होंने पहली बार निर्जला व्रत रखा और रात में चंद्र दर्शन के साथ ही पूजन कर व्रत का पारण किया।

 


Karva Chauth celebrated with great pomp in Lucknow As soon as moon was sighted fireworks were burst

चांद के दर्शन कर सुहागिनों ने मांगा अखंड सुहाग
– फोटो : अमर उजाला


पत्नियों की लंबी उम्र के लिए पतियों ने रखा उपवास

यूं तो भारतीय परंपरा के अनुसार सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए करवाचौथ का व्रत रखती हैं लेकिन कई पुरुष भी ऐसे हैं जो अपनी पत्नियों के बेहतर स्वास्थ्य व लंबी उम्र के लिए उपवास रखते हैं। 

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *