Teen killed in car collision kasganj accident news

किशोर का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कासगंज सोरों मार्ग पर ग्राम प्राहलादपुर के निकट सड़क पार कर रहे किशोर को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक किशोर का पोस्टमार्टम कराया है।

प्राहलादपुर निवासी शिवराज सिंह अपने 12 वर्षीय बेटे प्रवीन के साथ सोमवार की रात एनआर पब्लिक स्कूल के निकट दावत खाने गए हुए थे। बताया गया कि दोनों सही सलामत घर लौट आए। गांव के नजदीक शिवराज सिंह ने बाइक रोकी और पशुओं को बांधने में लग गए। तभी प्रवीन घर जाने के लिए सड़क पार करने लगा। उसी समय सोरों की ओर से तेज गति से आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी।

टक्कर लगने के बाद प्रवीन सड़क पर दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना पर आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। घायल अवस्था में किशोर को परिजन चिकित्सालय ले गए, यहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना की जानकारी पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *