
बच्चों में कोल्ड डायरिया खतरा बढ़ा
– फोटो : iStock
विस्तार
उत्तर प्रदेश कासगंज में बच्चों में कोल्ड डायरिया का खतरा बढ़ गया है। इलाज के लिए जिला अस्पताल लाए जाने वाले बच्चों में कोल्ड डायरिया से पीड़ित भी शामिल हैं। औसतन एक दिन में अस्पताल पहुंचने वाले बच्चों की संख्या करीब 100 के आसपास रहती है। इनमें पांच से छह बच्चों में कोल्ड डायरिया की शिकायत मिली। बच्चों में बढ़ते डायरिया के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है।
मौसम में ठंड अब बढ़ चुकी है। सुबह के समय पारा गिरकर 11 डिग्री तक आ गया है। वहीं दोपहर में भी अधिकतम पारा 24 डिग्री तक रह गया है। मौसम में बढ़ी ठंड के कारण बीमारियां फैल रही हैं। सबसे अधिक दिक्कतें बच्चों को होने लगी हैं। परिजन सरकारी अस्पताल के अलावा निजी चिकित्सकों के यहां भी बीमार होने वाले बच्चों की संख्या में इजाफा होने लगा है।
यह भी पढ़ेंः- UP: पति है नंपुसक… जेठ और ससुर जबरन नोचते हैं शरीर; पीड़ा सुनाते हुए फफक पड़ी पीड़िता; पुलिस भी रह गई सन्न