कासगंज के सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला सेजन के पास मंगलवार की सुबह सड़क हादसे में स्कूटी सवार शिक्षिका की मौत हो गई। वह स्कूटी से स्कूल जा रही थीं, तभी पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी।
मृतका की पहचान अंजलि (30) पत्नी विमलेश के रूप में हुई है। अंजलि एटा जिले के अवागढ़ थाना क्षेत्र के नगला महराम की रहने वाली थीं। उनका मायका फिरोजाबाद जिले के एका थाना क्षेत्र के गांव भदाना में है। वर्तमान में वह कासगंज के चांडी चौराहा क्षेत्र में किराये के मकान में रहती थीं।
अंजलि कासगंज के प्राथमिक विद्यालय नीवरी में सहायक अध्यापक पद पर तैनात थीं और रोज की तरह स्कूटी से स्कूल जा रही थीं। रास्ते में ट्रैक्टर ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद मृतका के परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि अंजलि की दो बेटियां हैं। उनके पति विमलेश निजी क्षेत्र में आईटी सेक्टर में काम करते हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है।
