
कासगंज हादसे पर सीएम योगी ने जताया शोक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कासगंज के पटियाली में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटकर तालाब में गिरने से हुई जनहानि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने मामले में संज्ञान लेते हुए दुर्घटना में जान गंवाने वाले 24 लोगों के आश्रितों को 6-6 लाख रुपये की सहायता देने के निर्देश दिए हैं।
राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली में 53 लोग सवार थे। इनमें से 24 लोगों की मौत हुई है और 8 लोग घायल हुए हैं। घायलों का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर मृतकों के परिजनों को राज्य आपदा मोचक निधि से 4-4 लाख रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि लोगों की मौत पानी में डूबने से हुई है जो कि दैवी आपदा की श्रेणी में आता है। दैवी आपदा के तहत मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी। इस तरह प्रत्येक मृतक आश्रित परिवार को 6-6 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
सुबह 10 बजे हुआ हादसा
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। पटियाली-दरियावगंज मार्ग पर सुबह करीब 10 बजे श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी। तालाब में जाकर ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। जिसमें ज्यादातर श्रद्धालु दब गए। इस हादसे में 24 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है।