तीर्थनगरी कासगंज में झमाझम बारिश से लोग बेहाल हैं। कस्बा सिढ़पुरा क्षेत्र में कुछ घंटों की बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। गली-मोहल्लों में जल भराव के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। लगातार बारिश के कारण सिढ़पुरा के कई इलाकों में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। मुख्य बाजार, रिहायशी क्षेत्र और स्कूल-कॉलेजों के आसपास पानी भर गया है। कई घरों में पानी भर जाने से रसोई से लेकर आंगन तक जलमग्न हो गए हैं। वहीं तपती गर्मी में सूख रही मूंगफली की फसल के लिए जो किसान बारिश होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा था, वही बारिश अब किसान के लिए चिंता का कारण बन गई है।

 




लोगों को खाने-पीने की सामग्री के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है। बारिश के चलते बिजली की आपूर्ति भी बाधित हो गई है, जिससे घरों में अंधेरा छा गया है। बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है। बारिश के न थमने के कारण लोगों को जल निकासी में मुश्किलें का सामना करना पड़ा।


किसानों के लिए आफत बनी बारिश 

 तपती गर्मी में सूख रही मूंगफली की फसल के लिए जो किसान बारिश होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा था वही बारिश अब किसान के लिए चिंता का कारण बन गई है। बारिश से 380 हेक्टेयर फसल पर बर्बादी का संकट पैदा हो गया है। किसानों को लाखों रुपये के फटक लग सकता है।


बर्बाद हुई फसल 

मूंगफली की बढ़ती मांग को देखते हुए किसान का रुख फिर से इस फसल की ओर हो गया। कृषि विभाग के आंकड़ों में 980 हेक्टेयर क्षेत्रफल में मूंगफली की फसल बोई गई। इसमें 600 हेक्टेयर फसल की खुदाई की जा चुकी है। अभी 380 हेक्टेयर फसल खेतों में रह गई है। इस बार फसल काफी अच्छी मानी जा रही थी। बाजार में इस समय 6000 रुपये क्विंटल तक का भाव चल रहा है। जिससे किसान को इस फसल को बाजार में बेचने पर 4.56 करोड रुपये तक मिल जाता, लेकिन तीन दिन से लगातार हो रही बारिश ने किसान की बर्बादी की दास्तान लिख दी है।


मकान की छत गिरी

पटियाली विकास खंड क्षेत्र के ग्राम ककराला में शुक्रवार की रात एक मकान की छत अचानक ही भरभरा कर गिर गई। इससे छह लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए भर्ती कराया गया। वहीं गृहस्थी का सामान दबकर खराब हो गया। घटनाक्रम के अनुसार, ग्राम ककराला निवासी 40 वर्षीय विधवा प्रीति के घर उसका भाई शिवकुमार निवासी नवाबगंज जिला फर्रूखाबाद आया हुआ था। शुक्रवार की रात को प्रीति अपने पुत्र ध्रुव (10), राज (7) एवं पुत्री नंदनी (4) व अपने भाई शिवकुमार (14) और भतीजा रोहित (20) के साथ अधिक गर्मी महसूस होने पर मकान की छत पर जाकर सो गए।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *