
पटियाली क्षेत्र में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण करते तहसीलदार व नायब तहसीलदार ।स्रोत
– फोटो : विभाग
{“_id”:”6898f0d37f11f1238d0fa9bd”,”slug”:”kasganj-news-flood-crop-relief-kasganj-news-c-175-1-sagr1032-135595-2025-08-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: फसलों की क्षति की 72 घंटे में सूचना दें किसान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पटियाली क्षेत्र में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण करते तहसीलदार व नायब तहसीलदार ।स्रोत
– फोटो : विभाग
कासगंज। गंगा में आई बाढ़ से ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों को काफी नुकसान हुआ है। रबी के सीजन के तहत बोई गई धान, मक्का, बाजरा की फसल जिले में बीमित श्रेणी में आती है। जिला कृषि अधिकारी डॉ. अवधेश मिश्र ने बताया कि जिन किसानों ने फसलों का बीमा कराया है यदि उनकी क्षति मानक के अनुसार हुई है तो उनको बीमा का लाभ दिया जाएगा। ऐसे किसान विभाग के कार्यालय, बीमा कंपनी या बैंक शाखा को 72 घंटे के भीतर अपनी सूचना दे दें ताकि सर्व कराकर बीमा का लाभ दिया जा सके। संवाद