
फोटो13गंजडुंडवारा में बारिश के दौरान सड़क पर हुआ जलभराव । संवाद
{“_id”:”68b4a23797c5f08c000878b0″,”slug”:”kasganj-news-rain-crisis-agra-news-c-175-1-sagr1032-136461-2025-09-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: बारिश से जगह-जगह जलभराव, पारा गिरा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो13गंजडुंडवारा में बारिश के दौरान सड़क पर हुआ जलभराव । संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
कासगंज। जिले में रविवार को मौसम ने करवट बदल ली। पूरे दिन रुक-रुक कर बारिश होती रही। इससे जगह-जगह जलभराव हो गया और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश से तापमान में भी गिरावट आई और पारा औसत से तीन डिग्री नीचे आ गया।
बारिश का दौर सुबह से ही शुरू हो गया। रुक-रुककर बारिश होती रही। इससे सुबह के समय न्यूनतम पारा 25 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया। दिन में सूरज के दर्शन नहीं हुए। इससे दोपहर के समय अधिकतम पारा 29 डिग्री तक ही पहुंचा। पारा नीचे आ जाने से लोगों को उमस से राहत मिल गई। बारिश के चलते बाजार की चहल-पहल पर असर देखा गया। काफी कम संख्या में ही लोग मार्गों पर नजर आए। सिढ़पुरा क्षेत्र में कई घंटे तक बारिश होती रही। बारिश से जहां आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।क्षेत्र के गांव भीकपुर में घरों में पानी जमा हो गया। इससे लोगों को घर से निकलने में काफी समस्याएं उत्पन्न हुई।