Kasganj Tractor Trolly Accident 22 death due to Tractor trolley falling into pond

कासगंज में 22 की मौत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कासगंज के पटियाली में शनिवार की सुबह दरियावगंज की ओर जाते समय ककराला के आदर्श तालाब से अचानक चीत्कार की आवाज लोगों को सुनाई दी। घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर एक साधू की मढ़ी थी। उन्हें तत्काल इस हादसे की जानकारी हुई। तुरंत ही ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में गिरती देख साधू दौड़ पड़े और राहगीरों को रोककर राहत के कार्य में जुटाया। कुछ राहगीर तो खुद रुक गए और कुछ रोके गए। इसी बीच कुछ पुलिसकर्मी भी निकले। घटना के दस मिनट के अंदर ही बचाव का कार्य शुरू हो गया। पलटी हुई ट्रॉली को उठाने में लोगों को कवायद करनी पड़ी। जब ट्रॉली नहीं उठी तो अन्य लोग बुलाए गए। ट्रॉली उठने के बाद ही राहत का कार्य शुरू हुआ।

लोगों को लगा कि उनके प्रयास कुछ जिंदगियों को बचा पाएंगे, लेकिन एक के बाद एक बच्चे, महिलाओं को लोगों ने उठाया तो उसमें ज्यादातर की सांसें थमी नजर आ रहीं थीं। कुछ ही लोग ऐसे निकले जिनमें चेतना थी। ज्यादातर लोग सांसे थमते ही निढाल हो चुके थे। मौके पर पहुंची एंबुलेंसों से जल्दी जल्दी सभी को पटियाली के स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। राहत कार्य में जो पुलिसकर्मी व ग्रामीण जुटे हुए थे उनके भी पैर लोगों की थमी सांसे देखकर कांपने लगे। क्योंकि उन्हें इस बात का एहसास नहीं था। वे तो लोगों की जिंदगी बचाने की कोशिश में जुटे थे। मंजर काफी खौफनाक था। जो मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे वे भी काफी घबराहट में थे। सभी श्रद्धालुओं के तालाब से निकाल लिया गया। ट्रैक्टर ट्रॉली भी निकल आई, लेकिन वह मासूम सिद्दू जिसका मुंडन होना था वह नहीं मिल सका। तालाब में उसकी तलाश के लिए तालाब का पानी भी निकलवाया गया। सायं तक लापता सिद्दू नहीं मिल सका था। पूरे दिन तालाब पर प्रशासनिक अधिकारी जहां डटे हुए थे वहीं ग्रामीण एकत्रित थे। खौफनाक मंजर हर किसी को परेशान करने वाला था।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *