kasganj wife killed husband Both hands tied acid poured over entire body wife murdered husband with her lover

पति के साथ आरोपी पत्नी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


अलीगढ़ के धनसारी निवासी युवक को बेहद बेरहमी से मौत के घाट उतारा गया। पहले उसके दोनों हाथ बांधे गए, फिर पेट पर धारदार हथियार से वार करके उसे मौत के घाट उतारा गया। उसकी शिनाख्त न हो सके इसलिए पूरे शरीर पर तेजाब डाल दिया। 

loader

Trending Videos

फिर हत्यारे शव को गांव जखेरा के बंद पड़े ईंट-भट्ठे पर फेंक कर फरार हो गए थे। इससे शरीर में कीड़े पड़ गए थे। ये खुलासा रविवार को आई युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ है।

अलीगढ़ के थाना छर्रा में गांव धनसारी निवासी यूसुफ खां (28) का शव शनिवार की दोपहर ढोलना क्षेत्र में गांव जखेरा मार्ग पर बंद पड़े भट्ठे की झाड़ियों में मिला था। शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव चार दिन पुराना था और उसमें कीड़े पड़े हुए थे। 

सिर से बाल गायब थे। पुलिस की फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलित किए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। देर शाम कपड़े देखकर परिजन ने उसकी शिनाख्त की।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *