Kashi Dwar trial will start from July 12 for four thousand Neemis in kashi vishwanath mandir

kashi vishwanath dham
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


श्री काशी विश्वनाथ धाम में काशीवासियों के अलग से प्रवेश के लिए काशीद्वार बनकर तैयार हो चुका है। 12 जुलाई से नेमी दर्शनार्थियों के लिए प्रवेश का ट्रायल शुरू हो जाएगा। पहले चरण में नंदू फारिया गली से रोजाना सुबह और शाम मिलाकर दो घंटे तक दर्शनार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। मंदिर की ओर से चार हजार नेमियों को पास जारी किया गया है।

बाबा विश्वनाथ के धाम में बाहरी भक्तों की भारी भीड़ के कारण काशीवासी लंबे समय से दर्शन पूजन के लिए अलग से कतार लगवाने की मांग कर रहे थे। इसको देखते हुए मंदिर प्रशासन ने स्थानीय लोगों के दर्शन पूजन के लिए नंदू फारिया गली की ओर से काशीद्वार तैयार किया है। 

सावन मास में इसकी शुरुआत भी हो जाएगी। पहले चरण में नेमियों को इस द्वार से दर्शन पूजन कराकर इसका ट्रायल किया जाएगा। मंदिर की ओर से चार हजार दर्शनार्थियों को नेमी पास जारी किया गया है। 

सुबह और शाम को चार बजे से पांच बजे तक नेमियों को प्रवेश कराया जाएगा। मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि 12 जुलाई से काशीद्वार का ट्रायल शुरू किया जाएगा। काशीद्वार के ट्रायल के नतीजों के बाद इसे सावन मास में पूरी तरह से लागू कर दिया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *