अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद

Updated Tue, 13 Aug 2024 12:42 PM IST

काशी के वैज्ञानिकों द्वारा बनाए दो उन्नत सब्जी के बीज का प्रधानमंत्री मोदी ने लोकार्पण किया। ऐसे में अब देशभर में काशी शुभ्रा और बौनी सेम बिकेगी। 


Kashi Shubhra and dwarf beans will be sold across country

बौनी सेम
– फोटो : स्वयं

Trending Videos



विस्तार


भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान शाहंशाहपुर (आईआईवीआर) के लौकी व सेम की प्रजाति के पौधे देशभर में बिकेंगे। प्रधानमंत्री ने लौकी की काशी शुभ्रा और सेम की काशी बौनी सेम-207 के बीज को भी लोकार्पित कर देश के किसानों को सौंप दिया है। अब इसकी बुआई किसान कर सकते हैं। दोनों प्रजाति के बीज पर जलवायु परिवर्तन के खतरों के बावजूद किसानों के लिए लाभकारी होगा। 

Trending Videos

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली में 61 फसलों की 109 नई एवं उन्नत किस्मों को किसानों को समर्पित किया था। इनमें सब्जियों में दो प्रजाति आईआईवीआर की भी शामिल है। आईआईवीआर के कार्यकारी निदेशक डॉ. नागेंद्र राय सहित वैज्ञानिकों ने इन दोनों प्रजाति के लोकार्पित होने पर हर्ष जताया है। 

डॉ. नागेंद्र ने बताया कि काशी बौनी सेम-207 और काशी शुभ्रा को लोकार्पित किया गया है। इनको संस्थान के वैज्ञानिकों ने विकसित किया है। ये दोनों प्रजाति रोगरोधी क्षमताओं के कारण इनसे किसानों को अच्छी उपज और फसल मूल्य से लाभ मिल सकता है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *