
kashi vishwanath dham
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सावन में बाबा विश्वनाथ के भक्तों को धाम में नई सौगात मिलने वाली है। धाम में प्रवेश करने के लिए देश भर के श्रद्धालुओं के लिए दो अतिरिक्त प्रवेश द्वार तैयार कराए जा रहे हैं, वहीं काशीवासियों के लिए भी अलग से द्वार बनाया जा रहा है। काशीवासियों को नंदूफारिया गली से धाम में प्रवेश दिया जाएगा और इसका नाम होगा काशी द्वार।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के सभापति मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा और डीसीपी सुरक्षा सूर्यकांत त्रिपाठी ने सावन की तैयारियों के मद्देनजर शुक्रवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम का निरीक्षण किया। मंडलायुक्त ने श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में काशीवासियों के लिए बनने वाले काशी द्वार के प्रस्तावों का आंकलन किया।
धाम में प्रवेश के लिए बन रहे दो नए प्रवेश द्वार सिल्को गली और पिनाक भवन के पास चल रहे निर्माण कार्य का भी मंडलायुक्त ने जायजा लिया। नंदू फारिया गली, गंगा द्वार सहित सभी प्रवेश और निकास द्वारों का भी जायजा लिया।
