Katehari by-election: These serious allegations against police in Muslim dominated areas, SP MP calls CO a BJP

कटेहरी में चुनाव प्रक्रिया।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


कटहरी में वोटिंग के दौरान मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में बुधवार को दिनभर पुलिस की ज्यादती के आरोप सामने आते रहे। कई पुरुष व महिला मतदाताओं ने वोट डालने से रोकने और वापस कर देने का आरोप खुलकर लगाया। सांसद लालजी वर्मा से लेकर पार्टी सुप्रीमों अखिलेश यादव लगातार चुनाव आयोग से पुलिस के रवैये की शिकायत करते रहे। वोटरों के वीडियो बयान भी टैग किए जाते रहे।

बुधवार सुबह मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई तो कुछ देर बाद से ही अलनपुंर, इल्तिफातगंज, व मिझौड़ा आदि मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में पुलिस द्वारा मतदान करने से रोकने की शिकायत सामने आने लगी। अलग अलग महिलाओं व पुरुषों ने वीडियो रिकार्डिंग के बीच खुलकर अपनी बात रखी। उनका कहना था कि पुलिसकर्मी वोट न देने के लिए धमका रहे हैं। गांव के बीच जाकर घरों से न निकलने देने की भी धमकी का आरोप लगाया।

शिकायतों ने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ा तो अधिकारी भी मौके पर पहुंचते रहे। हालांकि अधिकारियों के हटते ही पुलिस कर्मियों की मनमानी फिर से शुरू हो जाने के आरोप लगने लगे। कई जगह पर मतदाताओं ने पुलिस कर्मियों का डटकर विरोध भी किया। मिझौड़ा में एकजुट हुई महिलाओं ने धरने की चेतावनी दी तब जाकर पुलिस कर्मियों का दबाव कुछ कम हुआ। सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा ने डीएम से मिलकर मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में पुलिस की ज्यादती की शिकायत भी की।

सांसद लालजी वर्मा ने चुनाव आयोग को ट्वीट किया तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वोटिंग से रोकने के लिए पुलिस कर्मियों द्वारा बनाए जा रहे दबाव व अभद्र व्यवहार करने के आरोप से जुड़ा वीडियो चुनाव आयोग को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *