KDA launched a campaign, sealed 29 illegal constructions including apartments

केडीए ने अभियान चलाकर सील किए अवैध निर्माण
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


चुनाव खत्म होते ही रविवार को केडीए ने ताबड़तोड़ अभियान चलाकर 29 अवैध निर्माण सील कर दिए। इनमें से 20 निर्माण कोपरगंज क्षेत्र में ही हो रहे थे। इसे प्राधिकरण की अब तक की एक दिन में हुई सबसे बड़ी कार्रवाई बताया जा रहा है। बिना नक्शे के हो रहे अवैध निर्माणों में अभियंताओं और सुपरवाइजरों की मिलीभगत की आशंका है। यह कार्रवाई प्राधिकरण उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल के निर्देश पर जोन-1 के विशेष कार्याधिकारी डॉ. रवि प्रताप सिंह के नेतृत्व में की गई। अभियान में सहायक अभियंता जेएन पांडेय, शैलेंद्र सिंह, अवर अभियंता सीबी पांडेय, प्रवीण शर्मा आदि शामिल रहे।

यहां हुई कार्रवाई

जाजमऊ एफ-ब्लाॅक स्थित परिसर संख्या-22 में मोहम्मद जुहैब अख्तर का निर्माण। सिविल लाइंस स्थित परिसर संख्या-15/250 बी में वैभव गुप्ता, परिसर संख्या-15/250ए में अरविंद गुप्ता व एसगुप्ता, कृष्णापुरम में परिसर संख्या-एक्स-1-एस-14 में सुशील कुमार विश्वकर्मा, बिरहाना रोड दवा मार्केट स्थित परिसर संख्या-59/13 में राजेश महेश्वरी आदि के अवैध निर्माण सील किए। कोपरगंज स्थित परिसर संख्या-80/80, परिसर संख्या-80/71 पार्ट गंगा आयल मिल में मोहम्मद अब्दुल शफीक आदि की तरफ से कराए जा रहे 20 अवैध निर्माण सील किए गए। सिंहपुर कछार स्थित आराजी संख्या-788 में महेंद्र सिंह, वनखंडेश्वर मंदिर सिंहपुर चौराहा से मंधना रोड पर अक्षय मिश्रा, नारामऊ कछार जीटी रोड स्थित न्यू हाईवे सिटी ब्लाॅक बी के परिसर संख्या-201 में चंद्रमणि त्रिपाठी और कल्याणपुर मेट्रो स्टेशन के बगल में राजीव गुप्ता की तरफ से कराए जा रहे अवैध निर्माण सील किए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *