उरई। जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस लाइन सभागार में रविवार को अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने की। उन्होंने जिला बदर अपराधियों पर विशेष नजर रखने पर जोर दिया।

एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने कहा कि लंबित विवेचनाओं की समीक्षा समयबद्ध की जाए। वांछित और फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने का आदेश दिया। कहा कि जिला बदर अपराधियों पर विशेष नजर रखी जाए। इससे वह जिले में प्रवेश न कर पाएं। छोटी घटनाओं को भी गंभीरता से लिया जाए। इससे अपराधों में गिरावट आए। अपराध रोकने के लिए गुंडा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट का प्रभावी उपयोग किया जाए।

उन्होंने महिला सुरक्षा, साइबर अपराध नियंत्रण और नशा मुक्ति अभियान को और सक्रिय करने के निर्देश दिए। इस दौरान एएसपी प्रदीप कुमार वर्मा, सीओ सिटी अर्चना सिंह, सीओ जालौन शैलेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *