Keshav Prasad Maurya said Akhilesh's mental balance has deteriorated due to not getting power

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को कहा कि सत्ता से बेदखल होने के कारण अखिलेश यादव का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। यह बात उन्होंने कुंभ हादसे को लेकर सपा मुखिया द्वारा व्यवस्थाओं के इंतजाम पर सवाल उठाने पर कही। डिप्टी सीएम इकदिल क्षेत्र में शादी समारोह में शामिल होने आए थे। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव लगातार महाकुंभ जैसे बड़े आयोजन पर टिप्पणी कर राजनीति कर रहे हैं।

Trending Videos

सपा अध्यक्ष स्वयं वीआईपी के तरह महाकुंभ में जाकर डुबकी लगाकर आए हैं। बार-बार टिप्पणी करना गलत है। महाकुंभ की घटना की जांच चल रही है। जो सच होगा वह सामने आएगा। अखिलेश यादव के कहने से कुछ नहीं होता, सरकार अपनी जिम्मेदारी समझती है।

अयोध्या के सांसद के रोने पर कहा कि वह नौटंकी कर रहे हैं। सपा गुंडों, माफिया की सरकार है। अपराधों से ही सपा का रिश्ता निकलता है। बजट को शानदार बताया। कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास का यह सबसे अच्छा बजट है। सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव की ओर से पाकिस्तान और अफगानिस्तान से भारत के बजट की तुलना वाले सवाल पर डिप्टी सीएम ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि वह प्रोफेसर साहब हैं, अब मैं यह नहीं कहूंगा कि वह फिर से पढ़ाई करें और बोलें।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *