
परेड में शामिल होने वाली केजीबीवी की छात्राएं।
लखनऊ। गणतंत्र दिवस के मौके पर विधानभवन के सामने हुए परेड में बेस्ट मार्च पास्ट के लिए कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय केजीबीवी की छात्राओं को पहला स्थान मिला है। ये छात्राएं पहली बार गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल हुई थीं और पहली बार में ही पहला स्थान हासिल कर लिया। बीएसए राम प्रवेश ने इन छात्राओं की ओर से ट्राॅफी प्राप्त की।
बीएसए ने बताया कि कस्तूरबा गांधी अवासीय बालिका विद्यालयों में अब छात्राओं को नियमित परेड का अभ्यास कराया जाएगा। बीएसए ने बताया कि शहर में संचालित आठ विद्यालयों में तीन स्कूलों की छात्राएं परेड में शामिल हुई हैं। अन्य विद्यालयों की छात्राओं को अगले साल मौका मिल सके, इसके लिए प्रयास होगा।