कानपुर ककवन थाना प्रभारी पर थाने के ही दरोगा, पुलिस कर्मियों ने उगाही के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है। पुलिस कमिश्नर से शिकायत में पुलिस कर्मियों ने कहा कि थानेदार कहते हैं कि लूटमार करो या उगाही… मुझे बस पैसा चाहिए। नहीं दोगे तो साहब से शिकायत कर कार्रवाई करा दूंगा।
Trending Videos
ककवन थाने में तैनात दरोगा उदयपाल पांडेय, अक्षय गौड़, वरुण कुमार, धीरेंद्र यादव, प्रवीन राव, हेड कांस्टबल (डाक मुंशी) अल्का, महिला कांस्टेबल पूजा चौधरी व सीसीटीएनएस में तैनात कर्मचारियों ने 18 मार्च को पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से शिकायत थी। सीपी ने मामले की जांच का जिम्मा एडीसीपी पश्चिम का दिया था।