Khatauli।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) धर्म नगरी खतौली के बडा बाजार स्थित शान्तिनाथ जैन मंदिर में परम पूज्य अनुपम सागर तथा समत्व सागर महाराज के मंगल सानिध्य में वेदी प्रतिष्ठा समारोह के अंतर्गत यागमण्डल विधान का श्रद्धमयी भक्ति के साथ आयोजन किया गया।
भक्तगण पीत व केसरिया वस्त्रों में सुशोभित थे। जैन समाज के लोगों में आयोजन के प्रति भक्ति देखी जा रही है। मागलिक क्रियाएं अशोक भैया जी टीकमगढ़ ने पवित्र मंत्रो के साथ कराई ।आज की पावन सभा में मुनिश्री अनुपम सागर तथा समत्व सागर ने अपनी पीयूष वाणी में बताया धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने से हृदय में पवित्र भावनाओं तथा सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
वीतराग विज्ञान ही कल्याण का सच्चा मार्ग है। नई पीढ़ी को हमें धर्म संस्कार से जोड़ने के लिए प्रयास करने होंगे। जीवन में बड़ों के प्रति सम्मान भाव ग्रहण करना चाहिए। जहां धार्मिक आस्था होती है।
वही आत्म शांति का वातावरण होता है। इसके साथ ही हमें प्रतिदिन जिन दर्शन अभिषेक पूजन तथा स्वाध्याय का संकल्प लेना चाहिए। आत्मिक कल्याण के लिए मोह तथा राग द्धेष से दूर रहना होगा। समारोह के लिए मुख्य मंगल कलश की स्थापना का का सौभाग्य राजन जैन प्रीतुल जैन को प्राप्त हुआ। भक्ति संगीत के साथ सभी भक्तों ने भक्ति नृत्य कआए। महाआरती का कार्यक्रम हुआ।
आचार्य विद्यासागर के चित्र अनावरण का पुण्य पुण्यार्जन प्रदीप जैन पोथी ने किया। समारोह की मंगल प्ररेणा सुभुषणमती माताजी से प्राप्त हुई।आज के मांगलिक अनुष्ठान में विभा डा. ज्योति भावना वर्षा पिंकी करुणा मीनू प्रीति दादरी अंजू नंगली सुजाता नीलम अंजलि ममता उमा सैफी रितु शिल्पी नीलिशा उर्वशी दीपाली सर्वेश मुस्कान निधि अलका अनीता बबीता मंजू पूनम छवि उर्मिला गीता नमिता सुधा बल्लू सर्राफ सुशील मंडी अजय प्रवक्ता राजकुमार प्रवक्ता निशा एकता पप्पन संजय ऋषभ शुभम गिनी शैली सविता दीपक भैंसी प्रमोद बिजली अतुल सर्राफ संजय दादरी सुशील सिल्लो प्रदीप मोहित स्वतंत्र दीपक भैंसी प्रमोद बिजली संजय दादरी प्रदीप मोहित स्वतंत्र मनीष मुखिया मनीष रेडियो राहुल नितिन विवेक प्रवक्ता नीरज बंटी संदीप सोनू दीपू किराना कलपेंदर जगदीश भाटिया राकेश अंबर अरुण औषधि सहित समाज के लोग उपस्थित रहे।प्रशांत जैन जबलपुर ने मनोहारी भक्ति भजन संध्या प्रस्तुत की।
