मुजफ्फरनगर।(Khatauli News) धर्मनगरी खतौली के नौ जैन मंदिरों में भक्तों ने भगवान शांतिनाथ के जन्म तप तथा मोक्ष कल्याणक की धर्म आराधना भक्ति भाव के साथ की। प्रातरूकाल में भक्तों ने पीत तथा केसरिया वस्त्रों में जिनेंद्र भगवान का अभिषेक तथा पूजन पवित्र पूजा अर्चना के साथ किया।
शांति विधान का आयोजन किया गया। मांगलिक क्रियाएं पंडित मधुबन जैन शास्त्री तथा अशोक शास्त्री ने समपन्न कराई। निर्वाण लाडू समर्पित किये गए। महिला जैन मिलन महावीर की सदस्याओं ने शांतिनाथ भगवान की विशेष पूजा अर्चना की। दिगम्बर जैन महिला महासमिति द्वितीय इकाई ने मनोहारी धार्मिक प्रश्न मंच आयोजित किया। प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार भेंट करके सम्मानित किया गया।
४८ दीपकों के द्वारा भक्तांमर जी महा अर्चना की गई। भक्तों में भारी उत्साह देखा गया। इस पावन अवसर पर धर्म संदेश के माध्यम से धर्म विदुषी डा.ज्योति जैन ने बताया भगवान के कल्याणक की पूजा अर्चना में भाग लेना असीम पुण्यकारी होता है। शांतिनाथ भगवान जैन धर्म के सोलहवें तीर्थकंर है। इनका धर्म चिन्ह हिरण है। धार्मिक विधान में भाग लेने से शुभ कर्म का उदय होता है तथा जीवन में शांति का झरना बहता है।
प्रभु आराधना में सदा लीन रहे। । विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर हमें पर्यावरण संरक्षण तथा जीव दया का संकल्प लेना चाहिए। जीवों के प्रति करुणा का भाव धारणकरें ।आज के मांगलिक आयोजन में बल्लू सर्राफ ऋषभ ज्वैलर्स राजीव बैंक वाले दीपक भैंसी विभा वर्षा डा. ज्योति जैन संध्या उर्वशी मनीषा सुधा अर्चना शशांक महलका अजय प्रवक्ता प्रवीण किराना राजेश किराना मुकेश अंबर सत्येंद्र अरिहंत रवींद्र सराय शीलचंद मुखिया नरेंद्र इलेक्ट्रिक ऋषभ औषधि
राकेश बजाज प्रभा मुस्कान बेबी मनीष रेडियो संदीप नितिन सुबोध तिगाई मनीष मुखिया नरेंद्र आढती सोनिया ममता अंजलि पिंकी उपेंद्र अनीता पारुल सर्वेश बीना मीनू अनीता अक्षय सरोज सैफी अंजू नंगली उर्मिला सोनी रेणु संगीता मंजू अलका रजनी उर्मिला अरुण नंगली सुरेन्द्र टैंट श्रीपाल श्यामलता शैली सविता प्रमोद तिगाई करुणा गीता अलका भैंसी राजीव मुखिया मुदित अर्चित संजय मुखिया रजत अनुपम आढती मनोज महलका संदीप सोनू मनोज आढती उपस्थित रहे।शांतिनाथ मंदिर में विभा जैन का सुश्राविका रत्न के रूप में डा.ज्योति जैन ने सम्मान किया।
