
Khelo India: DM एस राजलिंगम ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम की मशाल को किया रवाना
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी शहर में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के प्रचार प्रसार के लिए गुरुवार को सांस्कृतिक संकुल से मशाल रैली निकाली गई। रैली को जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने रवाना किया। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, काशी विद्यापीठ होते हुए रैली आयोजन स्थल बीएचयू पहुंची। यहां से लालपुर होते हुए जौनपुर के लिए रवाना हो गई।
इससे पहले सांस्कृतिक संकुल से निकलकर मशाल रैली संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में पहुंची। कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी ने मशाल को थामकर रैली का स्वागत किया। दीक्षांत लॉन में योग शिविर भी लगाया गया।
कुलपति ने कहा कि गेम्स का मूल उद्देश्य जमीनी स्तर पर खेल को बढ़ावा देना और युवा एथलीटों को प्रोत्साहित करना है। युवा गांव से निकलकर अपने खेल कौशल को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक जाने में सफल होंगे। डॉ. ज्ञान प्रकाश वर्मा, कुलसचिव प्रो. रामकिशोर त्रिपाठी उपस्थित रहे।
