Kidnapping accused brother jumps into river after being chased by police inspector and constable ran away

पुलिस को देखकर नदी में कूदा छात्र
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


कन्नौज में किशोरी के अपहरण के आरोपी युवक की तलाश में पुलिस ने गांव में दबिश दी, तो वह नहीं मिला। इस पर पुलिस खेत पर पहुंची तो वहां मौजूद उसका छोटा भाई डर के कारण नदी में कूद गया। देर रात तक उसका पता नहीं चला। एसपी ने लापरवाही पर गुरसहायगंज कोतवाल, नौरंगपुर चौकी प्रभारी व एक सिपाही को निलंबित कर दिया। किशोर की तलाश में एसडीआरएफ को लगाया गया है।

रविवार सुबह दस बजे गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के नौरंगपुर चौकी प्रभारी हरीश यादव सिपाही रवींद्र कुमार के साथ देवीपुरवा में दबिश देने गए। वह घर पर नहीं मिला तो चौकी प्रभारी खेत पर पहुंचे, जहां किशनपाल का छोटा भाई धर्मवीर (17) पुत्र कमलेश कुमार काम कर रहा था।

पुलिस को देख वह काली नदी की तरफ भागा, तो पुलिसकर्मियों ने उसे दौड़ा लिया। डर की वजह से धर्मवीर ने नदी में छलांग लगा दी। पानी अधिक होने के कारण वह पुलिस के सामने ही डूब गया। चौकी प्रभारी ने किसी को सूचना भी नहीं दी और चुपचाप वहां से भाग गए। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *