संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ

Updated Fri, 15 Nov 2024 07:41 PM IST

loader

Kidnapping of a girl who went to Prayagraj to appear for exams



मलिहाबाद। परीक्षा देने प्रयागराज गई युवती का युवक ने अपहरण कर लिया। आरोपी पर दो और युवतियों का अपहरण करने का आरोप लगा है। युवती की मां ने रहीमाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

रहीमाबाद निवासी महिला के मुताबिक 26 अक्तूबर को उनकी 18 वर्षीय बेटी घर से सहेली की बर्थडे पार्टी में जाने की बात कहकर निकली थी। बेटी को सहेली के घर से प्रयागराज परीक्षा देने जाना था। परीक्षा के बाद भी वह नहीं लौटी। काफी खोजबीन की, पर बेटी का कुछ पता नहीं चला। उन्होंने बेटी के मोबाइल नंबर पर कॉल की तो किसी कोमल ने फोन रिसीव किया। उसने बताया कि उन्हें, आपकी बेटी और अन्य लड़कियों को सोनी नामक महिला ने परीक्षा के लिए बुलाया था। सोनी के साथ रेहान भी था। रिहान तीनों लड़कियों को लेकर कहीं चला गया था। कुछ दिन बाद सिर्फ रेहान लौटा और तीन लड़कियों के मोबाइल कोमल को दे गया। पीड़िता ने बेटी के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए शिकायत की है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *