Jhansi Murder Case: Son Killed Father And Mother for Pubg Game

Jhansi Murder Case
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मां-बाप की हत्या करने के बाद अंकित सीधे अपने कमरे में गया और वहां पहले नहाया और फिर नए कपड़े पहनकर आराम से सोफे पर बैठ गया। खून से सने कपड़े भी उसने बाथरूम में बाल्टी में भरकर रख दिए थे। पुलिस ने खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए हैं।

अगर पुलिस की माने तो शुक्रवार की रात को करीब दो बजे अंकित ने अपने पिता लक्ष्मीप्रसाद और मां विमला पर हमला किया था। सिर पर तवे और डंडों के वार से दोनों लहूलुहान हो गए थे। जब अंकित को लगा कि दोनों की मौत हो चुकी है तो वहां से वह सीधे अपने कमरे में गया और वहां जाकर पहले नहाया। 

इसके बाद अलमारी से वह नए कपड़े निकाले जो पिछले सप्ताह ही उसकी मां उसके लिए बाजार से लाई थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो अंकित का कमरा महक रहा था। कमरे में रखी मेज पर रूम फ्रेशनर रखा हुआ था। बताया जाता है कि अंकित तैयार होने के बाद चाय बनाने की तैयारी कर रहा था इसी दौरान पुलिस वहां पहुंच गई। 

पुलिस के पहुंचने पर भी वह कतई नहीं घबराया बल्कि पुलिस वालों को इशारा करके सोफे पर बैठने को कहने लगा। पुलिस अफसरों का कहना है कि उसके हाव भाव से कतई नहीं लग रहा था कि उसे किसी प्रकार का कोई भय या फिर मलाल हो।

पबजी खेलने से मना करने पर सनकी बेटे ने शिक्षक पिता और मां को मार डाला

आपको बता दें कि झांसी शहर में एक सनकी बेटे ने शुक्रवार की देर रात को अपने कमरे में सो रहे शिक्षक पिता और मां को लोहे के तवे और डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। परिवार के लोगों का कहना है कि युवक पबजी गेम के मकड़जाल में फंसकर अपना मानसिक संतुलन खो बैठा था। वह बीते दिन भी मोबाइल पर गेम खेल रहा था। गुस्साए पिता ने उससे मोबाइल छीना और घर में छुपा दिया। उस वक्त तो युवक नाराज होकर अपने कमरे में चला गया लेकिन देर रात को उसने सोते मां-बाप पर हमला कर दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *