Saharanpur News: सरसावा थाना क्षेत्र की कौशिक विहार कॉलोनी में अशोक राठी ने अपने पूरे परिवार की हत्या कर दी। फिर खुद को भी गोली मार ली। पुलिस की शुरुआती जांच में यही बात सामने आ रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। 


Suicide by killing the family: Ashok first shot himself in the chest, then on his temple, questions arose

सहारनपुर में पांचों मृतकों की फाइल फोटो।
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


सरसावा थाना क्षेत्र की कौशिक विहार कॉलोनी में सोमवार रात संग्रह अमीन अशोक राठी (40) मां विद्यावती (70), पत्नी अंजिता (35), बेटे कार्तिक (16) और देव (13) के शव एक ही कमरे में पड़े मिले। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि रात में अशोक ने परिवार के सदस्यों को गोली मारकर खुद को गोली मार ली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मां-पत्नी और दोनों बेटों के सिर के अलावा सीने में गोली लगने की पुष्टि हुई है। अशोक के सीने और कनपटी में गोली लगी है।

Trending Videos


 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें