
बैंडबाजे संग और फूलों से सुसज्जित रथ पर रानी सुनैना के साथ राजा जनक मिथिलावासियों को बेटी जानकी और प्रभु श्रीराम के विवाह का न्योता देने निकले। सर्वप्रथम विघ्नहर्ता की झांकी उसके पीछे बैंडबाजों की स्वरलहरियों से गूंजते प्रभु के भजनों पर झूमते-गाते मिथिलावासी आमंत्रण यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान राजा जनक बने राजेश अग्रवाल और रानी सुनैना बनी अंजू अग्रवाल ने हाथ जोड़कर मिथिलावासियों को विवाह का निमंत्रण दिया। राजा जनक की आमंत्रण यात्रा महाराजा अग्रसेन सेवा सदन से प्रारंभ होकर श्रीराम चौक और बी-ब्लॉक, सी ब्लॉक से होते हुए जनक मंच, महाराजा अग्रसेन मार्ग होते हुए वापस सेवा सदन पर पहुंची। इस दौरान महिलाएं और यात्रा में शामिल रामभक्तों के जयकारों और पुष्पवर्षा कर स्वागत से पूरा माहौल भक्तिमय और राममय हो गया। इस मौके पर जनक परिवार की ओर से अनुराग-पलक, पर्व-मलाइका, अविक, कृषिक, विनीता, ममता, रीता और संगीता अग्रवाल, अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल, महामंत्री पार्षद प्रदीप अग्रवाल, उमेश कंसल, संयोजक पार्षद पंकज अग्रवाल, नितिन कोहली, कोषाध्यक्ष रामरतन मित्तल, सह कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
