kingpin of terror funding used to rent bank accounts of poor people and send money to Pakistan through them

टेरर फंडिंग में पांच गिरफ्तार, काली टी-शर्ट में सरगना सस्पियर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


नेपाल से सटे संवेदनशील जिले बलरामपुर में साइबर फ्रॉड के जरिए टेरर फंडिंग मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला कि आरोपियों ने बाइनेंस एप की मदद से पाकिस्तान के 30 बैंक खातों में करीब 8.15 करोड़ रुपये भेजे हैं।

loader

Trending Videos



सरगना बिहार के नवादा जनपद के मुफास्सिल का रहने वाला सस्पियर नई दिल्ली में बैठकर पूरे नेटवर्क को संचालित कर रहा था। वह साथियों को बचाने के लिए बलरामपुर पहुंचा था। पुलिस ने ललिया के कोडरी घाट पुल के पास से शनिवार को सस्पियर व फतेहगढ़ (फर्रुखाबाद) निवासी उसका साथी प्रदीप कुमार सिंह और बलरामपुर के ललिया क्षेत्र के सत्यदेव, लवकुश वर्मा, जय प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *