Kinnar committed suicide there was a dispute over amount of congratulations Dead body found in such condition

आत्महत्या

विस्तार


आगरा के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाली किन्नर का अपने साथियों से बधाई की रकम में बंटवारे का विवाद हो गया। वह नाराज होकर कमरे में गई और फंदे से लटक कर जान दे दी।

बोदला के माहौर नगर की अरुण उर्फ सौम्या गुप्ता (22) किन्नर थी। घरों में बधाई मांगकर गुजर-बसर करती थी। चार साल से मेरठ में रह रही थी। मामा बालकिशन ने बताया कि 4 महीने पहले आगरा आई थी। परिजन से अलग आजमपाड़ा में किराए के कमरे में रह रही थी।

शनिवार को उसने अपनी भतीजी को फोन कर जान देने की बात कही, मगर उन्होंने मजाक समझा, वह अक्सर ऐसे बोलती रहती थी। शाम को 7 बजे किराएदारों ने फंदे से लटके होने की जानकारी दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि परिजन ने कार्रवाई करने से मना किया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *