
– फोटो : amar ujala
विस्तार
घर-घर राधा और कान्हा का आयोजन बुधवार छह सितंबर को होगा। जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में हर वर्ष होने वाला यह आयोजन इस साल यूपीएमआरसी के सहयोग से हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर होगा। कान्हा-राधा के साथ परिवार के सिर्फ दो लोगों का प्रवेश निशुल्क होगा। इसका पंजीकरण जारी है, जो पांच सितंबर की शाम पांच बजे तक ही स्वीकार किया जाएगा। कार्यक्रम दोपहर दो से शाम पांच बजे तक चलेगा।
रजिस्ट्रेशन के लिए इस नंबर पर करें मैसेज
अमर उजाला के व्हॉट्सएप नंबर 7617566164 पर बच्चे और अभिभावक का नाम, बच्चे की उम्र के साथ मोबाइल नंबर अवश्य लिखें। रजिस्ट्रेशन होते ही आपको मैसेज मिलेगा। पंजीकरण निशुल्क है।
ये भी पढ़ें – छह और सात सितंबर को मनाई जाएगी कृष्ण जन्माष्टमी, इस बार रोहिणी नक्षत्र व अष्टमी का शुभ संयोग
ये भी पढ़ें – घर-घर कान्हा-राधा: हिस्सा लेने के लिए पंजीकरण शुरू, 6 सितंबर को हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर आयोजन
इसका रखें ध्यान
– प्रवेश हजरतगंज मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर दो से करें।
– दो श्रेणियों में बच्चे हिस्सा ले सकेंगे। पहली में तीन साल तक तो दूसरी में चार से सात साल तक के बच्चे शामिल होंगे।
– यदि घर में दो बच्चे हैं तो राधा-कृष्ण की जोड़ी बनाकर लाएं।
– किसी मित्र, पड़ोसी या रिश्तेदार के बच्चों के साथ भी जोड़ी बनाई जा सकती है।
– जिनके यहां एक बच्चा है, वे आयोजन स्थल पर आपसी समझदारी व सहमति से राधा-कृष्ण की जोड़ी मौके पर बना सकते हैं।
– पांच राधा-कृष्ण की जोड़ी के साथ पांच कृष्ण व पांच राधा को अलग-अलग पुरस्कृत किया जाएगा। निर्णायकों का निर्णय ही अंतिम रूप से मान्य होगा।