Krishna Janmabhoomi case plaintiff again receives death threat complaint lodged at Lucknow police station

श्रीकृष्ण जन्मस्थान प्रकरण
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान-ईदगाह प्रकरण के वादी आशुतोष पांडेय को धमकी देने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद भी असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं। उन्होंने फिर से आशुतोष पांडेय को धमकी दी है। इसकी शिकायत उन्होंने लखनऊ के थाना हजरतगंज में की, जिसके बाद पुलिसकर्मी उनके पास पहुंचे।

गौरतलब है कि श्रीकृष्ण जन्मस्थान-ईदगाह प्रकरण के वादी और माता शाकुंभरी पीठाधीश्वर आशुतोष पांडेय ने मथुरा के थाना जैंत में मुकदमा दर्ज कराया था कि 17 जनवरी को श्रीकृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही मस्जिद ईदगाह मामले में हाईकोर्ट में पैरवी के बाद आते ही उनको पहले पाकिस्तान, मालदीव और बाद में बांग्लादेश से धमकी मिली। आशुतोष पांडेय ने यह जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय में दी तो प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने एसएसपी मथुरा को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए।

इतना सब होने के बाद भी अराजक तत्वों के हौसले कम नहीं हुए और लखनऊ प्रवास के दौरान शुक्रवार को फिर से उन्हें धमकी दी गई। इस बार आशुतोष पांडेय ने लखनऊ के थाना हजरतगंज पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तहरीर ली।

पक्षकार दिनेश शर्मा को भी मिली धमकी

मथुरा। श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर का केस लड़ रहे पक्षकार दिनेश शर्मा फलाहारी ने बताया कि कई ग्रुप में धमकी भरे मैसेज मिल रहे हैं, इनकी जांच होनी चाहिए।

दिनेश शर्मा का कहना है कि मुस्लिम कट्टरपंथियों ने उन्हें कई बार धमकियां दी हैं। अब भी ग्रुप में वॉइस मैसेज चल रहा है। हालांकि उन्होंने कहा है कि वह शासन-प्रशासन को कई बार लिखकर दे चुके हैं, लेकिन शासन-प्रशासन की न जाने क्या मंशा है। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि उनकी हत्या हो जाती है तो कौन जिम्मेदार होगा। कहा कि वह कई बार लिखित में दे चुके हैं। फिर भी मथुरा प्रशासन सुरक्षा नहीं दे पाया है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी अवगत करा दिया गया है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *